Headlines
Loading...
लापता हुई युवती रविवार को एक बुजुर्ग दंपती के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची

लापता हुई युवती रविवार को एक बुजुर्ग दंपती के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची

दिल्ली के गुरुद्वारे से सात दिन पूर्व लापता हुई युवती रविवार को एक बुजुर्ग दंपती के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची तथा पूरे घटनाक्रम से खैर पुलिस को अवगत कराया। पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस ने युवती को तीन दिन जबरिया अपने घर में रखने वाले बुजुर्ग दंपती को पूछताछ हेतु थाने बुलाया है। साथ ही गुरुद्वारे से गुमराह कर लाए व्यक्ति को फोन कर थाने आने के लिए कहा है। पुलिस को शक है कि मामला कहीं युवतियों को बेचने वाले गैंग से न जुड़ा हो।

सात दिन पूर्व दिल्ली निवासी युवती एक गुरुद्वारे में प्रसाद लेने गई थी। वहां मौजूद थाना गोंडा के गांव मजूपुर निवासी व्यक्ति ने गुमराह कर उसे उसके मूल निवास स्थान पटना घुमाकर लाने की बात कहकर अपने साथ ले आया।
चार दिन तक अपने गांव में रखा। उस पर पहरा लगाकर आने जाने पर पांबदी लगा दी। गांव में चर्चा शुरू होने पर तीन दिन पहले नई तहसील के निकट एक चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग दंपती के पास छोड़ गया।

बुजुर्ग दंपती रात में उसे अपने उपाध्याय मोहल्ला स्थित मकान पर ले जाते और दिन में चाय की दुकान पर रखते। रविवार की सुबह बुजुर्ग दंपती से बचकर युवती भागी तो बुजुर्ग महिला भी उसके पीछे भागी और रास्ते में उसे पकड़कर अपनी ओर खींचने लगी।

थाने के निकट हो रहे हंगामे पर पुलिस पहुंच गई तो युवती ने पूरी जानकारी दी। युवती ने पुलिस को बताया उसका पति जूता फैक्टरी में काम करता है। दोनों बच्चे उसके बिना परेशान होंगे। प्रशिक्षु पीपीएस/एसएचओ अजेंद्र कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।