news updates
मेरठ: शराब पिलाकर प्रेमिका के पति को किया बेहोश, फिर गला घोंटकर नहर में फेंकाNews updates
यूपी के मेरठ में अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर डाली। इसके बाद युवक की लाश को नहर में फेंक दिया। फुल प्लानिंग के तहत पत्नी सहित तीन आरोपियों ने कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया। मगर पुलिस ने 17 दिन में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। घटना जानी थाना क्षेत्र के ढढरा गांव की है।
बताया जाता है यहां रहने वाला पवन नामक युवक मजदूरी करता था। पवन की पत्नी ज्योति के अपने पड़ोसी प्रमोद के साथ अवैध संबंध हो गए। इस बात का पता चलने पर पवन अक्सर ज्योति के साथ मारपीट करता था। मगर ज्योति ने अपने प्रेमी से मिलना बंद नहीं किया। उल्टा प्रेम संबंधों में आड़े आ रहे अपने पति को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली।
पति से लड़कर गई मायके, प्रेमी ने किया काम तमाम
बीती दो फरवरी को प्लानिंग के तहत ज्योति ने अपने पति से लड़ाई की और इसके बाद अपने मायके चली गई। उसी शाम ज्योति का प्रेमी प्रमोद अपने दोस्त पंकज के साथ पवन के घर पर पहुंचा। जहां प्रमोद और पंकज ने पवन के साथ बैठकर शराब पार्टी करते हुए तमाम गिले-शिकवे दूर किए। इस दौरान जब पवन बेहोश हो गया तो प्रमोद और पंकज ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों युवक पवन की लाश को बाइक पर लादकर टीकरी की नहर पर पहुंचे और लाश को नहर में फेंक कर फरार हो गए।
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
उधर, पवन के लापता होने के बाद उसके परिवार वालों ने जानी थाने में पवन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस लगातार पवन की तलाश में जुटी थी। इसी बीच चार दिन पहले गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र की निहाली गंग नहर में पवन की लाश बरामद हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर पवन की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पवन की पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी प्रमोद को हिरासत में ले लिया। जानी थाने के इंस्पेक्टर संजय वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। जिसके बाद ज्योति के प्रेमी प्रमोद के दोस्त पवन को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।