Headlines
Loading...
Latest Update: अनियंत्रित बाइक गिरी, एक घायल

Latest Update: अनियंत्रित बाइक गिरी, एक घायल

अनियंत्रित बाइक गिरी, एक घायल

महराजगंज (डीवीएनए)। घुघली से सिसवा मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात को काठीभार थानाक्षेत्र के घिवहा के पास अनियंित्रत बाइक गिर जाने से बाइक चला रहे रवि जायसवाल पुत्र राम रतन जायसवाल निवासी घुघली घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार रवि जायसवाल बाइक से सिसवा जा रहे थे, कि घिवहा के पास अनियंत्रित हो गयी और बाइक लेकर गिर गये, बाइक पर तीन लोग बैठे थे, जिसमे पीछे बैठे दो लोगों को हल्की चोटें लगी, वही बाइक चला रहे रवि के चेहरे पर काफी चोट लगी और घायल हो गये, इन्हे सिसवा पीएचसी पर ले जाया गया, जहां इलाज हुआ।