Headlines
Loading...
जानें यूपी दिवस कब मनाया जाता है व उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई upcoming events

जानें यूपी दिवस कब मनाया जाता है व उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई upcoming events


बता दें कि उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया जब भारत के गवर्नर जनरल ने यूनाइटेड प्राविंसेज (आल्टरेशन ऑफ नेम) ऑर्डर 1950 पारित किया था।

राज्यपाल राम नाईक ने दिया था सुझाव- बता दें कि यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 24 जनवरी 2015 को यूपी दिवस के तौर पर मनाने का आग्रह किया था। राज्यपाल का कहना था कि महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीय यूपी दिवस मनाते हैं मगर यहां इसे नहीं मनाया जाता है। जिसके बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

क्या है इतिहास- मौजूदा उत्तर प्रदेश को वैदिक काल में ब्रहमर्षि या मध्य देश कहा जाता था। जिसके बाद मुगल काल में इसे विभाजित कर दिया गया। 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश अस्तित्व में आया जब भारत के गवर्नर जनरल ने यूनाइटेड प्राविंसेज (आल्टरेशन ऑफ नेम) ऑर्डर 1950 पारित किया था। इसके तहत प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविंसेज रखा गया। बाद में उत्तर प्रदेश को विभाजित कर उत्तराखंड का गठन किया गया।