Headlines
Loading...
Aadhaar Card: बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं? इन डॉक्युमेंट के बिना नहीं चलेगा काम

Aadhaar Card: बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं? इन डॉक्युमेंट के बिना नहीं चलेगा काम

Aadhaar Card for Child: देश में नवजात शिशु तक का आधार कार्ड बन जाता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड नीले रंग का होता है और इसे बाल आधार भी कहते हैं।अगर आप बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स साथ ले जाना न भूलें। ये डॉक्युमेंट दो कैटेगरी के तहत हैं- पहली 5 साल से कम उम्र के बच्चे और दूसरी 5 से 15 साल तक के बच्चे।


इसे भी पढ़ें:UPPCL APS भर्ती 2021 एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी APS पदों की वेकेंसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

​अगर बच्चा 5 साल से कम उम्र का है तो...

-5-

जिस बच्चे का आधार बनवाना है, अगर वह 5 साल से कम का है तो बच्चे के साथ माता-पिता या अभिभावक का संबंध दर्शाने वाला डॉक्युमेंट चाहिए होगा, जैसे- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट या हॉस्पिटल द्वारा जारी डिस्चार्ज कार्ड/पर्ची। इसके अलावा माता या पिता में से किसी एक/अभिभावक का आधार भी चाहिए होगा। इन दोनों डॉक्युमेंट की ओरिजिनल कॉपी भी आधार इनरॉलमेंट सेंटर पर साथ लेकर जाएं।


इसे भी पढ़ें:UPPCL APS भर्ती 2021 एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी APS पदों की वेकेंसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

​बच्चा 5 से 15 साल के बीच का है तो...

-5-15-

अगर 5 से 15 साल की उम्र के बच्चे के नाम पर कोई डॉक्युमेंट नहीं है तो मां-बाप के साथ उसका संबंध दर्शाने वाला डॉक्युमेंट जैसे बर्थ सर्टिफिकेट चाहिए होगा। अगर बच्चे के नाम पर डॉक्युमेंट है तो स्कूल ID जैसा कोई वैलिड ID प्रूफ व एड्रेस प्रूफ चाहिए होगा। वैलिड प्रूव्स की लिस्ट https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf पर उपलब्ध है। इसके अलावा मां-बाप में से किसी एक का आधार भी साथ ले जाएं।


इसे भी पढ़ें:UPPCL APS भर्ती 2021 एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी APS पदों की वेकेंसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

बच्चे के आधार के बारे में जान लें ये फैक्ट

बाल आधार बच्चे के मां या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से लिंक रहता है। बाल आधार में मां-बाप अपना मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं। चूंकि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के बायोमेट्रिक्स यानी अंगुलियों के निशान और आंखों की पुतली विकसित नहीं होते हैं, इसलिए आधार इनरॉलमेंट के वक्त इतने छोटे बच्चों की केवल फोटो ली जाती है, बायोमेट्रिक डिटेल्स नहीं। बच्चा जब 5 साल का हो जाता है, तब उसकी बायोमेट्रिक्स आधार में अपडेट की जाती हैं। बाद में बच्चे के 15 साल का होने पर एक बार फिर ये डिटेल्स अपडेट कराना जरूरी है क्योंकि बच्चे के बड़ा होने पर उसके बायोमेट्रिक्स में बदलाव आता है।

इसे भी पढ़ें:UPPCL APS भर्ती 2021 एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी APS पदों की वेकेंसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन