Headlines
Loading...
अब सात मार्च तक जमा होंगे परीक्षा फार्म Ccsu exam

अब सात मार्च तक जमा होंगे परीक्षा फार्म Ccsu exam

चौ. चरण सिंह विवि की ओर से कालेजों में संचालित स्नातक व परास्नातक के साथ परिसर में विषम सेमेस्टर दिसंबर 2020 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 27 फरवरी से बढ़ाकर सात मार्च किया गया है। छात्रों को सात मार्च तक आनलाइन फार्म भरकर फीस भी आनलाइन ही जमा करनी है। 

इसके बाद 10 मार्च तक सभी शैक्षणिक कागजातों के साथ आनलाइन परीक्षा फार्म की प्रिट प्रति कालेज में जमा कराना है। कालेजों को छात्रों के फार्म 12 मार्च तक विवि के परीक्षा विभाग में जमा कराना है।

इसमें विवि परिसर एवं मान्यता प्राप्त कालेजों में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित सभी रेगुलर पाठ्यक्रमों के परास्नातक स्तर पर एमए, एमकाम, एमएससी, एमएससी-कृष, एलएलएम के सत्र 2020-21 की विषय सेमेस्टर दिसंबर-2020 प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थी हैं। इसी तरह स्नातक स्तर पर बीएससी-कृषि, बीएससी-गृह विज्ञान व एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों के साथ ही विवि परिसर में संचालित सभी स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरे जाने हैं। 

 विवि की ओर से व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में संचालित बीडीएस दो, तीन व चार वर्ष की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री एवं एक वर्ष की सप्लीमेंट्री पाठ्यक्रमों की परीक्षा फार्म भरने की तिथियां जारी कर दी गई हैं। 

विवि की वेबसाइट पर आनलाइन परीक्षा फार्म रविवार 28 फरवरी को उपलब्ध हो जाएगा। छात्र रविवार से सात मार्च तक परीक्षा फार्म व आनलाइन शुल्क जमा करा सकते हैं। छात्रों को 10 मार्च तक भरे हुए परीक्षा फार्म की प्रिट प्रति संबंधित कालेज में जमा कराना है। 

वहीं कालेजों को छात्रों के परीक्षा फार्म 12 मार्च तक जमा कराना है। फार्म विवि को जमा कराने के समय कालेजों को इस आशय से सौ रुपये का शपथ पत्र देना होगा कि छात्रों के शैक्षिक दिवस पूरे हो चुके हैं। इसके बाद ही छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जाएगा।