बिना किसी अनुभव के गन्ना विभाग में रखे जाएंगे मैनेजमेन्ट ट्रेनी, CM Yogi ने जारी किए आदेश
प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग द्वारा संचालित सहकारी व चीनी निगम की चीनी मिलों में नवयुवकों एवं नवयुवतियों को रोजगार प्रदान कराये जाने के उद्वेश्य से राज्य चीनी निगम द्वारा पहली बार अभियंत्रण, लेखा, शर्करा तकनीक एवं गन्ना आदि विभागों में बिना किसी अनुभव के भी मैनेजमेंट ट्रेनियों की तैनाती करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने दी है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार(मेरिट बेस्ड) रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण पारदर्शी चयन प्रणाली अपनाने के लिए दिए गए आदेशों के क्रम में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा द्वारा तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निगम क्षेत्र की चीनी मिलों में पूर्ण पारदर्शी तरीके से चयन कर संविदा पर तैनात करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लि. में पेराई सत्र 2019-20 से तीन चीनी मिलें यथा-मुण्डेरवा-बस्ती, पिपराइच -गोरखपुर एवं मोहिउद्दीनपुर-मेरठ संचालित हैं। इन चीनी मिलों में तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविदा पर तैनात किया जायेगा। श्री भूसरेड्डी ने बताया कि प्रथम चरण में प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियन्ता, मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक, उप मुख्य अभियन्ता, उप मुख्य रसायनज्ञ,सहायक अभियन्ता, निर्माण रसायनज्ञ, गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्वालिटीकन्ट्रोल मैनेजर के पदों पर तकनीकी रूप से दक्ष, उच्च व्यवसायिक दृष्टिकोण रखने वाले तथा परिणामपरक कार्मिकों को पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत संविदा पर तैनात किये जाने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। पूर्ण विवरण राज्य चीनी निगम की वेबसाइट www.upsugcorp.com पर भी उपलब्ध है।