Investment
अगर आपने भी ली है LIC की कोई पॉलिसी और नहीं पता मैच्योरिटी या प्रीमियम का स्टेटस तो जानें क्या हैं प्रोसेस?
अगर आपने भी ली है LIC की कोई पॉलिसी और नहीं पता मैच्योरिटी या प्रीमियम का स्टेटस तो जानें कैसे करेंगे चेक
एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) का स्टेटस ऑनलाइन चेक (Online Status Check) कर सकते हैं. इतना ही नहीं पॉलिसीधारक मैसेज के जरिये भी अपनी बीमा योजना (Insurance Policy) का स्टेटस पता कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि पॉलिसीधारक (Policy Holder) को इसके लिए क्या करना होगा...
नई दिल्ली. अगर आपके पास भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कोई पॉलिसी खरीदी है और आपको उसका मौजूदा स्टेटस नहीं पता है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आपको उसके मैच्योरिटी स्टेटस या प्रीमियम के बारे में जानने के लिए दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. अब आप एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) का स्टेटस ऑनलाइन (Online Status Check) चेक कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप मैसेज के जरिये भी अपनी पॉलिसी का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए पॉलिसीधारक (Policy Holder) को कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के क्या करें
>> आपको एलआईसी पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाना होगा. यहां स्टेटस जानने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
>> रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना है. इसके लिए आपको अपनी जन्मतिथि, नाम, पॉलिसी नंबर डालना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप कभी भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
>> अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो 022-6827 6827 पर फोन भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी मैसेज भेज सकते हैं. इसमें मैसेज भेजने पर आपके पैसे नहीं कटेंगे.
एसएमएस के जरिए कैसे पाएं जानकारी
>> मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी आप पॉलिसी के स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 56677 पर SMS भेजना होगा.
>> अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
>> अगर पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए ASKLIC REVIVAL टाइप कर SMS करना होगा.