Headlines
Loading...
Madhya Pradesh में शर्मनाक वाकया, महिला के कंधों पर सवारी का जुुलूस गांव में निकाला, तीन गिरफ्तार

Madhya Pradesh में शर्मनाक वाकया, महिला के कंधों पर सवारी का जुुलूस गांव में निकाला, तीन गिरफ्तार


Madhya Pradesh, MP, Guna, NEWS: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में एक बेहद क्ररतापूर्ण (barbaric), भयावह (Horrific incident) और शर्मनाक वाकया सामने आया है, जिसमें गांव के लोगों के सामने एक महिला के कंधों पर एक लड़के चढ़ा हुआ नजर आया है और महिला को काफी दूर तक चलने के लिए मजबूर किया गया. इस वाकये का वीडियो सामने आने के बाद चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और तीन को अरेस्‍ट किया गया है. 

यह भी पढ़ें:Paytm ने किराएदारों को दी Credit Card से मकान का किराया चुकाने की सुविधा, मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक भी

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक गांव में ग्रामीणों के सामने एक लड़के का एक महिला के कंधे पर सवार होकर जुलूस निकालने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया, "4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है, जिसमें 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:Paytm ने किराएदारों को दी Credit Card से मकान का किराया चुकाने की सुविधा, मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक भी


जानकारी के मुताबिक, महिला ने शिकायत में बताया कि वह आपसी सहमति से अपने पति से अलग हो गई थी और दूसरे के साथ रिश्‍ते में रह रही थी. पिछले हफ्ते महिला के पूर्व पति के परिवार के लोग दूसरे गांव से आए उसके घर आए और मारपीट कर उसका जलूस निकाला. यह वाकया गुना के बांसखेड़ी गांव में घटित हुआ है. वीडियो में नजर आता है कि हथियारों और डंडों और क्रिकेट बैट लिए हुए ग्रामीण महिला को पीछते हैं और कई उसे अपमानित करते हैं और अपशब्‍द कहते हैं. एक लड़का महिला के कंधों पर सवार है और महिला को जबरन चलने के लिए मजबूर किया जाता है. Also Read - VIRAL VIDEO: Madhya Pradesh में शर्मनाक वाकया, महिला के कंधों पर सवारी का जुुलूस गांव में निकाला, तीन गिरफ्तार