मेरठ: घर से लापता किशोरी ने मंदिर में कर ली शादी, गांव वाले सच्चाई जानकर हैरान
मेरठ जनपद में बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी एक सप्ताह पूर्व लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि किशोरी ने अपनी सगी बहन के देवर से मंदिर में शादी कर ली है। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने भी सहमती दे दी है। इसकी शिकायत अब कही नहीं कर रहे हैं।
उधर, ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी शादी के बाद बालिग कैसे हो गई। वहीं, इस मामले में पुलिस अनभिज्ञता जता रही है।