news updates
हापुड़ में ट्यूशन से लौट रही दो बहनों में से एक को दिनदहाड़े किया अगवा, मेरठ में लहूलुहान मिली news updates
हापुड़ में ट्यूशन से लौट रही दो बहनों में से एक को दिनदहाड़े किया अगवा, मेरठ में लहूलुहान मिली
हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को 6 और 4 साल की दो बहनें ट्यूशन से घर लौट रही थीं। अचानक 4 साल की छोटी बहन का दो बाइक सवार अपहरण कर ले गए। सूचना पर हड़कंप मच गया और पुलिस ने तलाश की। करीब दो घंटे बाद बच्ची लहूलुहान अवस्था में मेरठ जनपद के थाना किठौर के गांव महलवाला के जंगल में पड़ी मिली। किठौर पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है। एसपी ने कहा कि बच्ची का अपहरण हुआ है। आगे का मामला मेरठ पुलिस से पता चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम चार बजे एक किसान की दो बेटियां ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। जैसे ही वे दोनों अपने घर के करीब पहुंची तो पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो युवकों ने चार साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसओ समेत पुलिस बल गांव पहुंच गया।
बताया गया है कि करीब 6 बजे बच्ची के थाना किठौर के गांव महलवाला के जंगल में लहूलुहान दशा में मिलने की सूचना पर ग्रामीण वहां के लिए दौड़ पड़े। उधर, किठौर पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि महलवाला जंगल के खेत मे बच्ची बरामद हुई। बच्ची घबराई हुई थी। कपड़ों पर एक जगह खून लगा था। जिसे उपचार के लिए माछरा सीएचसी ले जाया गया। जिसके बाद उसे मेरठ प्यारेलाल अस्पताल के लिए भेज दिया गया। बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट परिजनों द्वारा सिंभावली थाने में दर्ज कराई गई है।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि एसओ सिंभावली किठौर भेज दिए गए हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। जबकि, बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।