उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में सोमवार को बीबीए के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खरखौदा थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव स्थित एमएसएन कॉलेज में बीबीए के प्रथम वर्ष के छात्र कौशांबी मंडल पुत्र सुभाष मंडल निवासी साल्ट लेट सिटी कोलकाता ने अस्पताल में दोपहर के समय पंखे पर चादर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। कॉलेज प्रशासन ने उसे आनन-फानन में नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।
वहीं मेरठ मेडिकल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिज दिया है।
बताया गया है कि मृतक कौशांबी मंडल ने आज इंटरनेट पर टेस्ट परीक्षा देने के बाद 12:00 बजे अपनी मां से फोन पर बात की थी। उसकी मां ने बीमार होना बताया था जिसके चलते उसने सुसाइड किया।