Headlines
Loading...
RRB NTPC Admit Card: जारी होने वाला है एनटीपीसी फेज 4 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये है डायरेक्ट लिंक

RRB NTPC Admit Card: जारी होने वाला है एनटीपीसी फेज 4 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये है डायरेक्ट लिंक


रेलवे भर्ती बोर्ड थोड़ी ही देर में एनटीपीसी फेज 4 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा. आरआरबी एनटीपीसी फेज 4 परीक्षा का एडमिट कार्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) को डाउनलोड करने के लिए बस आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी फेज 4 परीक्षा के शेड्यूल में एक और तारीख शामिल की गई है. आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक अब 22 फरवरी को भी परीक्षा होगी. शेड्यूल के मुताबिक RRB NTPC फेज-4 की परीक्षाएं (RRB NTPC 4th Phase Exam) 15 फरवरी से 3 मार्च के बीच होनी है. फरवरी माह की 15, 16, 17, 27 और मार्च माह की 1, 2, 3 तारीख को ये परीक्षाएं होनी हैं. अब इनमें 22 फरवरी की तारीख को भी शामिल कर लिया गया है.

RRB NTPC Admit Card इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम नीचे एक डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं जिसकी मदद से वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB NTPC Admit Card Download (Direct Link)

RRB NTPC Salary: एनटीपीसी सैलरी डिटेल

 

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये
जूनियर टाइम कीपर- 19,900 रुपये
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900 रुपये
कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21,700 रुपये
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500 रुपये
सीनियर टाइम कीपर- 29,200 रुपये
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200 रुपये
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये
गुड्स गार्ड- 29,200 रुपये
स्टेशन मास्टर- 35,400 रुपये
कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35,400 रुपये

आरआरबी वेबसाइट्स (RRB Websites) के डायरेक्ट लिंक्स नीचे दिए गए हैं.

Name of RRBs
Ahmedabad
Ajmer
Allahabad
Bangalore
Bhopal
Bhubaneshwar
Bilaspur
Chandigarh
Chennai
Gorakhpur
Guwahati
Jammu
Kolkata
Malda
Mumbai
Muzaffarpur
Patna
Ranchi
Secunderabad
Siliguri
Trivendrum

 

आपको बता दें कि रेलवे की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटेगरी के 35 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के तहत भारतीय रेलवे में जिन पदों पर भर्तियां की जाएगी उनमें- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन्स क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कॉमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर पद शामिल हैं.