Headlines
Loading...
यदि म्हारे चौधरी साहब कू कुछ हुया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे <a href="https://a2zlearninfo.blogspot.com/2021/01/news-updates_30.html">News Updates</a>

यदि म्हारे चौधरी साहब कू कुछ हुया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे News Updates

सरधना/दौराला/जानीखुर्द/मवाना। क्षेत्र के किसानों ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की हुंकार पर शुक्रवार को किसान आंदोलन में शामिल होने को गाजीपुर के लिए कूच कर दिया। उन्होंने फिर से जोश और जज्बे के साथ समर्थन दिया है।
दबथुवा से दोपहर में भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष रामबोस व जगवीर सिंह दबथुवा के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गाजीपुर के लिए रवाना हुए। भाकियू नेता सतवीर जंगेठी के नेतृत्व में भी किसान गाजीपुर के लिए गए। इस दौरान अनिल, प्रशांत, राममेहर, सचिन, रामफल आदि समेत अन्य शामिल रहे।
किसानों ने चेताया कि यदि म्हारे चौधरी साहब कू कुछ हुया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।
उधर, छुर गांव से भाकियू के जिला महासचिव विनेश प्रधान छुर, कृष्णपाल छुर, सिकंदर प्रधान, संजीव आदि के नेतृत्व में किसान रवाना हुए। वहीं, युवा रालोद नेता संजय चौधरी ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों में किसानों के साथ गाजीपुर बार्डर के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा। निक्की तालियान के नेतृत्व में छुर व करनावल से यूनियन के युवा कार्यकर्ता पानी लेकर गाजीपुर बार्डर पर पहुंचे। वहीं, तालान खाप के चौधरी सुधीर तालियान का कहना है कि खाप के 160 गांवों में अभियान चलाया जाएगा। जिसमें भाजपा और उसके नेताओं के सामाजिक बहिष्कार की अपील की जाएगी।
दौराला क्षेत्र के नंगलाताशी गांव के किसानों ने भाजपा सरकार को ललकारा। युवा किसान नेता नरेश नंगला सर्मथकों के साथ गाजीपुर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को गंभीरता से ले। कुछ उपद्रवी आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
जानी क्षेत्र के कांवड़ मार्ग से ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए। इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी और किसान एकता को लेकर नारेबाजी की। किसान अपने साथ खाने-पीने का सामान लेकर गए हैं। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसानों की वीडियो भी बनाई। इस दौरान किसानों ने कहा कि वे हक की लड़ाई लड़ने में समर्थ हैं। कांवड़ मार्ग से सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र के गांवों के अतिरिक्त, शामली व मुजफ्फरनगर जिले के गांवों से भी किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर गाजीपुर गए।
मवाना क्षेत्र के किसानों पर भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मार्मिक अपील का गहरा असर हुआ। इसके चलते वे सुबह में ही गाजीपुर के लिए कूच कर गए। किसान सभा के मंडलीय सचिव कामरेड जितेंद्र पाल सिंह ने गाजीपुर में डटे किसानों के साथ पुलिस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर संपर्क किया। इस दौरान किसानों से आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।