Headlines
Loading...
मेरठ जिला ओपन एथलेटिक प्रतियोगिता 2021...Local news

मेरठ जिला ओपन एथलेटिक प्रतियोगिता 2021...Local news

मेरठ। मेरठ जिला ओपन एथलेटिक प्रतियोगिता 2021 का आयोजन जिला एथलेटिक संघ की ओर से किया जा रहा है। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन 27 फरवरी 2021 को शांतिनिकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गेझा रोड मोहिद्दीनपुर ग्राम इकला में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में 200 मीटर, 800 मीटर, 1,500 मीटर, 3,000 मीटर, भाला फेंक, गोला फेंक, व लंबी कूद इवेंट का आयोजन पुरुष व महिला वर्ग में किया जाएगा।


होगी ऑनलाइन एंट्री

इस प्रतियोगिता की ऑनलाइन एंट्री फार्म डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन की वेबसाइट https://daasport.com/online-entry/ पर उपलब्ध है। ऑनलाइन एंट्री 26 फरवरी की शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अंकित चौधरी के अनुसार खिलाड़ी सुबह आठ बजे तक शांतिनिकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मोहद्दीनपुर गेझा रोड एकला में पहुंचेंगे और अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर लेंगे। जिला एथलेटिक संघ ने 21 व 22 फरवरी को डॉ भारत अत्री खेल महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की। जो इवेंट्स यहां पर नहीं कराए गए उसके अतिरिक्त इवेंट को कराने के लिए यह लगातार एक सप्ताह में दूसरी प्रतियोगिता है, जो की शहर के दूसरे हिस्से में आयोजित की जा रही है।


ताकि खिलाड़ियों को मिले लाभ

जिला एथलेटिक संघ लगातार खिलाड़ियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एवं विभिन्न खेल परिसरों को एथलेटिक्स खेल की तैयारी करने हेतू स्थापित करने का उद्देश्य रखते हुए इस प्रकार लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए अग्रसर है। इसी कड़ी के संस्थान को एथलेटिक संघ से जोड़ा गया है जिससे प्रतियोगिता में खेलने वाले एथलीट्स की प्रमाणित सर्टिफिकेट प्रदान किये जा सके।