आज से 20 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म
विवि के अनुसार रेगुलर-प्राइवेट परीक्षा फॉर्म आज से 20 मार्च तक www.ccsuweb.in पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। 20 मार्च तक ही फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी। छात्र-छात्राओं के फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन 22 मार्च तक होगा। विवि प्राइवेट छात्रों को 24 मार्च को सीटों के सापेक्ष कॉलेज आवंटित करेगा।इनके भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
मेरठ। बीए, बीकॉम रेगुलर-प्राइवेट, बीएससी, बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एवं स्पोर्ट्स रेगुलर तथा एमए एमकॉम प्राइवेट के फॉर्म उक्त तिथि में भरे जाएंगे। फॉर्म प्रथम, द्वितीय एवं फाइनल ईयर के लिए होंगे। मुख्य परीक्षा, एक्स, एकल विषय और डिविजन इंप्रूवमेंट के परीक्षा फॉर्म इस दौरान भरे जाएंगे।
प्राइवेट में ये विषय नहीं ले सकेंगे साथ
प्राइवेट स्टूडेंट स्नातक में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एकसाथ नहीं ले सकेंगे। अर्थशास्त्र-दर्शनशास्त्र, हिन्दी-उर्दू, शिक्षा एवं मनोविज्ञान या दर्शनशास्त्र भी एकसाथ नहीं मिलेगा।
एमएससी, एमएससी होम साइंस,
एमएससी एजी का कार्यक्रम बदला
चौधरी चरण सिंह विवि ने एमएससी, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी में सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम बदल दिया है। विवि के अनुसार इन विषयों की परीक्षा एक मार्च से दस से एक बजे की पाली में होंगी। परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। विवि ने संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम www.ccsuniversity.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
कार्यक्रम से छूटे पेपर की परीक्षाएं एक से आठ तक
चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी, एलएलबी, एलएलएम, बीएससी एजी और बीएससी एजी के पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम में छूटे पेपर का कार्यक्रम जारी हो गया है। विवि के अनुसार जो पेपर पूर्व के कार्यक्रम में छूट गए थे उनके पेपर एक से आठ मार्च तक दस से 12 बजे की पाली में होंगे। छात्र संबंधित पेपर की तिथियां उक्त वेबसाइट से देख सकते हैं।