Headlines
Loading...
आपका राशन कार्ड हो जाएगा ब्लॉक! जल्दी कर लें ये जरूरी काम, बिहार-यूपी-झारखंड समेत कई राज्यों ने तय कर दी है अंतिम तारीख News Updates

आपका राशन कार्ड हो जाएगा ब्लॉक! जल्दी कर लें ये जरूरी काम, बिहार-यूपी-झारखंड समेत कई राज्यों ने तय कर दी है अंतिम तारीख News Updates

 
क्या आपके पास राशन कार्ड है...यदि इसका जवाब हां है तो आगे की खबर आपके काम की है. दरअसल केंद्र सरकार के निर्देश पर कई राज्यों (States) में राशन कार्ड को आधार या बैंक खाता से लिंक (Ration Card Aadhar link,Bank Accounts) कराने का काम जारी है. यही नहीं नए राशन कार्ड के साथ-साथ पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने का भी काम किया जा रहा है.

यहां आपको खास तौर पर ध्‍यान रखना होगा कि यदि आपका राशन कार्ड आधार या बैंक खाते (Bank Accounts) से अभी तक लिंक नहीं हुआ है. या फिर कुछ दिनों से आपका राशन कार्ड सस्पेंड (Suspended Ration Card) चल रहा है तो आप सचेत हो जाएं और 31 मार्च तक अपना राशन कार्ड अपडेट कराने का काम पूरा कर लें.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में राशन कार्ड अपडेट को लेकर काम जारी है. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने तो इस संबंध में सूचना जारी करने का काम किया है. बिहार में यदि 31 मार्च तक आधार से राशन कार्ड लिंक नहीं हुआ तो राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा.

31 मार्च अंतिम डेट : देश के कई राज्यों के आपूर्ति कार्यालयों में जाकर या नहीं तो घर बैठे आप ऑनलाइन आधार को राशन कार्ड से लिंक कराने का काम कर सकते हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का आधार नंबर अब जरूरी है. 31 मार्च 2021 जी हां...इस तारीख के बाद आपका राशन कार्ड यदि आधार से लिंक नहीं पाया गया तो उसे ब्लॉक करने का काम किया जाएगा. आप यदि इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो जल्द ही राशन कार्ड को आधार से या अपने बैंक खाते से लिंक कराने का काम करें.

टॉल फ्री नंबर : यदि आपको कोई परेशानी हो तो आप टॉल फ्री नंबर 18003456194 या 1967 नंबर कॉल करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस नंबर पर आपको आपके राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. राशन कार्ड ब्लॉक होने से जुड़ी तथा A2z News Info से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.